DMF Fund : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत एक बार फिर पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। पार्टी संगठन ने रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने और अनुशासनहीनता का आरोप है। (DMF Fund)
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा द्वारा जारी इस नोटिस में रवि भगत से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, तो उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- Road Blockage : लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, दुर्गा धारा मार्ग पर यातायात ठप, देखिए video…
बताया जा रहा है कि रवि भगत ने हाल ही में डिएमएफ (DMF) फंड को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें पार्टी नेताओं पर गंभीर सवाल उठाए गए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पार्टी में नाराजगी का माहौल बन गया।
पार्टी का कहना है कि संगठनात्मक मर्यादाओं का उल्लंघन करना और सोशल मीडिया का इस तरह दुरुपयोग करना बीजेपी की नीतियों और अनुशासन के खिलाफ है। भाजपा नेतृत्व ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जवाब तलब किया है।
फिलहाल रवि भगत की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पार्टी के भीतर इसे संगठनात्मक अनुशासन की कसौटी पर बड़ा फैसला माना जा रहा है। आगामी दिनों में उनके जवाब पर ही उनका राजनीतिक भविष्य टिका हुआ नजर आ रहा है।