Drug dispute violence : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। नशे के सौदागरों के आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब मोहसिन पाशा नामक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। घटना के पीछे नशे के सामान को लेकर चल रही रंजिश बताई जा रही है। (Drug dispute violence)
यह भी पढ़ें :- Mobile snatching : 9 महीने पुराने झपटमारी कांड का खुलासा, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
सूत्रों के अनुसार, मोहसिन पाशा पर हमला करने वालों में जैद नामक युवक मुख्य आरोपी है, जिसने अपने साथियों साहिल कोंदा और उमर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने मिलकर मोहसिन पर अचानक धावा बोल दिया और उसके गाल, जांघ और हाथ पर चाकू से कई वार किए। हमला इतनी तेजी और क्रूरता से किया गया कि मोहसिन लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने घायल मोहसिन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, मोहसिन की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसे निगरानी में रखा गया है।
घटना के बाद से तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी बस्ती क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी और नशे के नेटवर्क पर जल्द कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।