Durg murder case : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरा पारा में दो सगे भाइयों के बीच हुआ मामूली विवाद शनिवार आधी रात खून-खराबे में बदल गया। गुस्से में आए छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर मंझले भाई की हत्या कर दी। (Durg murder case)
यह भी पढ़ें :- cylinder blast : बिलासपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, तीन लोग झुलसे,मकान के नीचे दुकान, ऊपर बैग गोदाम – आग ने सब कुछ निगला…
घटना आधी रात करीब 12 बजे की है। हमले में गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय सुदामा ठाकुर को परिजन तत्काल अस्पताल नहीं ले गए। रविवार सुबह मोहल्ले वालों को जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से सुदामा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक सुदामा का 25 वर्षीय छोटा भाई शरद ठाकुर ही इस हत्या का आरोपी है। तीन भाइयों में सुदामा मंझला था, जबकि बड़ा भाई चंद्रशेखर ठाकुर अलग रहता है। माता-पिता के निधन के बाद तीनों भाई अपनी मौसी-मौसा के साथ रह रहे थे।
यह भी पढ़ें :- Bilaspur police action : सड़क पर जन्मदिन का जश्न पड़ा भारी: 10 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने युवकों का जुलूस निकाल कराई उठक बैठक…
बताया गया कि कुछ समय पहले सड़क हादसे में शरद के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। वह बेरोजगार था और अक्सर खर्च के लिए भाइयों से पैसों की मांग करता था। शनिवार रात इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ा और गुस्से में शरद ने सुदामा के गले व चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए।
हमले के बाद परिजनों ने पड़ोसियों को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वारदात की है। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। आरोपी शरद को गिरफ्तार कर लिया गया है।