Sunday, May 11, 2025
Homeअपराधजिले में धूल बनी मौत का कारण, बाइक सवार ने गंवाई जान,...

जिले में धूल बनी मौत का कारण, बाइक सवार ने गंवाई जान, ग्रामीणों में आक्रोश…

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आया बाइक सवार/

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार एक भारी वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोढ़ी के पास हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, गोढ़ी के पास तेज रफ्तार एक भारी वाहन बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया। मृतक की पहचान करण सिंह चौहान (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कुरुडीह का निवासी था। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे के बाद से इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना धूल के कारण हुई, क्योंकि भारी वाहनों के चलते सड़क पर राख उड़ रही थी। कुछ दिन पहले ही इस प्रकार के ओवरलोड राखड़ वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था।

पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि ग्रामीणों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आया बाइक सवार/ कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार एक भारी वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोढ़ी के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार, गोढ़ी के पास तेज रफ्तार एक भारी वाहन बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया। मृतक की पहचान करण सिंह चौहान (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कुरुडीह का निवासी था। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों में आक्रोश हादसे के बाद से इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना धूल के कारण हुई, क्योंकि भारी वाहनों के चलते सड़क पर राख उड़ रही थी। कुछ दिन पहले ही इस प्रकार के ओवरलोड राखड़ वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि ग्रामीणों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।