Thursday, July 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़वर्दी के पीछे वसूली का खेल! थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी लाइन...

वर्दी के पीछे वसूली का खेल! थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर, देखें आदेश कॉपी…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ ग्रामीणों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी  हर्षवर्धन सिंह बैस और 2 आरक्षक को लाइन अटैच किया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि, घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और 2 आरक्षक ने उस पर अवैध महुआ शराब बनाने का झूठा आरोप लगाया। इसके बाद छोटा सा कार्यवाही करने के बाद छोड़ने की बात करते हुए रकमों की मांग की। पीड़ित का कहना है कि, यह पूरी साजिश उगाही की अवैध वसूली के उद्देश्य से रची गई थी।

जांच में हुआ खुलासा

मामले की शिकायत मिलने बाद टीम का गठन किया है। जिसमें जांच प्रतिवेदन में तीनों के खिलाफ लापरवाही का मामला सामने आई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद मामले की निष्पक्ष जांच के लिए साइबर शाखा के उप पुलिस अधीक्षक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ ग्रामीणों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी  हर्षवर्धन सिंह बैस और 2 आरक्षक को लाइन अटैच किया है। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि, घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और 2 आरक्षक ने उस पर अवैध महुआ शराब बनाने का झूठा आरोप लगाया। इसके बाद छोटा सा कार्यवाही करने के बाद छोड़ने की बात करते हुए रकमों की मांग की। पीड़ित का कहना है कि, यह पूरी साजिश उगाही की अवैध वसूली के उद्देश्य से रची गई थी।

जांच में हुआ खुलासा

मामले की शिकायत मिलने बाद टीम का गठन किया है। जिसमें जांच प्रतिवेदन में तीनों के खिलाफ लापरवाही का मामला सामने आई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद मामले की निष्पक्ष जांच के लिए साइबर शाखा के उप पुलिस अधीक्षक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।