दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशे के अवैध की जड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे है। पुलिस की समय समय पर विशेष अभियान चलने के बावजूद नशे का सौदागर के खौफ होकर अपना नेटवर्क चल रहे हैं। हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है। जहां हेरोइन (चिट्टा) की पैसे को लेकर विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक युवक का अपरहण कर उसे तीन दिनों तक बंदी बनाकर बेरहमी से पीटा गया। इस घटना ने न सिर्फ कानून व्यवस्था को सवालिया खड़ा की है। बल्कि यह दिखा दिया कि नशा के तस्करों ने किसी भी हद तक जाने से नहीं घबरा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, निगरानीशुदा बदमाश उज्ज्वल सिंह जो कि नशे का सौदागर है। 21 मई की रात उज्ज्वल सिंह अपने साथी इंद्रजीत और शुभम के साथ मिलकर हरीश को खुर्सीपार क्षेत्र के खंडहर मकान में बुलाकर उसे पहले नशा कराया। फिर उन्हें अपरहण कर ले गया। पीड़ित हरीश ने पुलिस को बताया कि,उज्ज्वल सिंह हेरोइन जैसे नशे के कारोबार करता है। और उज्जवल पंजाब से भी हेरोइन माल मंगवाता है। हरीश ने भी बताया कि उज्जवल के साथ पहले भी कारोबारी कर चुका है। लेकिन किसी विवाद के लेकर उसने खुद को अलग कर लिया है।
उज्जवल सिंह को हरीश पर शक था कि कभी भी पुलिस को सूचना दे सकता था। इस वजह से उसने हरीश की अपहरण करने की साजिश रची। किडनैपिंग करने के बाद उज्जवल और उसके साथी ने हरीश बेरहमी से पिटाई कर दी। फिर दूसरे दिन हरीश के हाथ – पैर को बांधकर जामुल थाना क्षेत्र स्थित में उज्जवल की आरामिल ले गए। जहां उसके शरीर को चाकू मारकर हमला कर घायल कर दिया। घायल हरत में हरीश किसी भी तरह से एक व्यक्ति से फोन लेकर अपना संदेश पहुंचा इसके बाद हरीश के भाई ने खुर्सीपार थाना को इसकी जानकारी दी। जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हरीश छुड़ा लिया। हालांकि पुलिस के पहुंचते तक आरोपी वहां से भाग चुका था।
फिलहाल, पुलिस ने उज्जवल सिंह इंद्रजीत सिंह और शुभम सिंह के खिलाफ अपरहण और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश में जुटी गई है।