financial scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रामसागरपारा स्थित स्टेट बैंक शाखा में 17.52 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने फर्जी लेटरपैड और नकली पहचान का सहारा लेकर बैंक मैनेजर को चकमा दे दिया। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। (financial scam)
यह भी पढ़ें :- police action : पिता-पुत्र पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस…
जानकारी के मुताबिक, शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार को 8 अगस्त को पूर्व मैनेजर कार्तिक राउंड का फोन आया। कार्तिक ने बताया कि कृष्णा बिल्डर के डायरेक्टर सुनील तापड़िया का फोन आए तो मदद कर देना। तीन दिन बाद एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को सुनील तापड़िया बताते हुए 17.52 लाख रुपए ट्रांसफर करने का अनुरोध किया और वाट्सएप पर कंपनी के नाम से फर्जी NEFT डिटेल भेज दी।
यह भी पढ़ें :- Chanadongri High School : स्कूली बच्चों के सुरक्षा से खिलवाड़, बच्चों से खिंचवाया भारी ट्रांसफार्मर, जिम्मेदार चुप! वीडियो वायरल…
बैंक मैनेजर ने रकम राजस्थान निवासी सरफराज अंसारी के खाते में भेज दी। कुछ देर बाद असली सुनील तापड़िया का फोन आया और ठगी का खुलासा हुआ।
हड़कंप मचने पर तुरंत खाते को ब्लॉक कराया गया, लेकिन तब तक 3 लाख रुपए निकाले जा चुके थे। शेष 14 लाख रुपए होल्ड करा दिए गए।
पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि ठगों ने इंटरनेट से नंबर लेकर पूर्व मैनेजर से संपर्क किया और उनके जरिए नए मैनेजर तक पहुंचकर योजना को अंजाम दिया।