कोरबा: सर्राफा व्यवसायी की हत्या और कार लूट से शहर में दहशत
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पॉश इलाके टीपी नगर की लालू राम कॉलोनी में रविवार रात सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की हत्या और कार लूट की घटना से पूरा शहर सहम गया है। इस वारदात को दो नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से अंजाम दिया। मृतक की बीमार पत्नी उस समय घर पर ही मौजूद थीं।
20 मिनट में हत्या और फरार आरोपी
घटना रविवार रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच की है। नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से गोपाल राय पर गर्दन, छाती और पेट पर हमला कर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मृतक की कार लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, हत्या का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है।
सीसीटीवी डीवीआर और सूटकेस ले गए आरोपी
वारदात के दौरान चोर घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। साथ ही एक सूटकेस भी ले जाने की बात सामने आई है, लेकिन उसमें क्या था, यह स्पष्ट नहीं है।
25 साल पहले भी हुआ था हमला
मृतक गोपाल राय पर यह दूसरा हमला था। साल 2000 में उनके परिवार पर एक हमला हुआ था, जिसमें उनके रिश्तेदार संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोपाल राय भी उस समय घायल हुए थे।
डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया है। जिले के एसपी और बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला मामले पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
पॉश कॉलोनी में सुरक्षा पर सवाल
लालू राम कॉलोनी के अध्यक्ष निर्मल जैन ने बताया कि यह कॉलोनी पहले भी चोर-डकैतों के निशाने पर रही है। उन्होंने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में एक अन्य दुकान में चोरी की कोशिश हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस हत्या के पीछे दुश्मनी और अन्य संभावित वजहों की जांच कर रही है। हत्या और लूट की इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।