Gariyaband news : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झरियाबाहरा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव में तीन बच्चों की मां का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर के पास स्थित बाड़ी से बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। (Gariyaband news)
यह भी पढ़ें :- NTPC management : सीपत एनटीपीसी हादसा : मृतक श्रमिक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, पत्नी को मिलेगा नौकरी…
मृतिका की पहचान 29 वर्षीय उषाबाई यादव के रूप में हुई है, जिसने अमृत यादव से प्रेम विवाह किया था। घटना के वक्त पति घर पर मौजूद नहीं था, वह काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। (Gariyaband news)
यह भी पढ़ें :- NTPC Plant Accident : एनटीपीसी प्लांट में मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका…
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शव पर खासकर चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला और भी संदेहास्पद हो गया है। महिला की मौत आत्महत्या है या हत्या, इसे लेकर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
टीआई बोले – गंभीरता से जांच जारी
मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला का शव बाड़ी में मिला और चेहरे पर चोट के स्पष्ट निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मामला गंभीर है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ के साथ-साथ फॉरेंसिक जांच के जरिए भी पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।