government vehicle collision : बिलासपुर। बिलासपुर में राखी के दिन हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा अब सुर्खियों में है। इस हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 9 अगस्त को कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास हुई थी। भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी पत्नी हेमलता, 7 वर्षीय बेटी मिंटी और 10 वर्षीय बेटे रिशु के साथ बाइक से सेमरताल गांव जा रहे थे। हेमलता अपने मायके जाकर भाइयों को राखी बांधने वाली थी, लेकिन रास्ते में ही यह सफर मौत में बदल गया। (government vehicle collision)
बताया जा रहा है कि पीछे से तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित और दोनों बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की खोजबीन में खुलासा हुआ कि यह वाहन पेंड्रा SDM ऋचा चंद्राकर का सरकारी वाहन है। हादसे के तीन दिन बाद सोमवार को ग्रामीणों ने वाहन को ढूंढ निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद घायल रिशु का इलाज सिम्स में जारी है, जबकि बेटी मिंटी को छुट्टी दे दी गई है। सुमित का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे ने परिजनों और गांववालों में गुस्सा भर दिया है। वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी वाहन होने के बावजूद हादसे के बाद चालक का फरार होना और तीन दिन तक वाहन का छिपा रहना गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।