शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दोस्त पर जानलेवा हमला, मुंगेली में तीन युवकों की दबंगई, चाकू-डंडे से किया हमला
मुंगेली/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में सरकंडा के तीन युवकों ने अपने ही दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दीपक सिन्हा नामक युवक को चाकू और बेल्ट से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हमला
घटना शनिवार देर रात की बताया जा रहा है, जब दीपक सिन्हा अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह से लौट रहा था। तभी सरकंडा के रहने वाले विधान तिवारी, दिल्लू कौशिक और मोनू देवांगन ने उसकी कार रोककर शराब के लिए पैसे मांगे। जब दीपक ने इनकार किया, तो तीनों ने मिलकर उस पर बेल्ट और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फूट गया।
मोबाइल पर धमकी देकर दी ऊंची पहुंच की धौंस
घटना के बाद किसी तरह घायल दीपक लालपुर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। इसी दौरान आरोपी दिल्लू कौशिक ने फोन कर दीपक को फिर से धमकी दी और अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर डराने की कोशिश की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी
लालपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।