Wednesday, July 30, 2025
Homeअन्य खबरेभीषण सड़क हादसा: बिलासपुर में बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, बच्चों,...

भीषण सड़क हादसा: बिलासपुर में बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, बच्चों, बुजुर्गों, और महिलाओं समेत 20 से अधिक यात्री घायल…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तखतपुर-पथरिया मोड़ के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मुंगेली से बिलासपुर जा रही एक यात्री बस की सीधी टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। घायलों‌ में संतोष साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी मुंगेली, दुर्गा सप्रे पिता पिंटू सप्रे उम्र 4 वर्ष निवासी मुंगेली, नरेसिया सप्रे पति तीरथ राम सप्रे निवासी मुंगेली, झूल बाई पति प्रभु सप्रे उम्र 45 वर्ष निवासी मुंगेली, तोप सिंग पिता जगदीश सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी सोढार , रजनी यादव पति रज्जू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी सेतगंगा, सनत साहू पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी दुल्लापुर, कुमारी यदु पिता राम प्रसाद ध्रुव उम्र 17 वर्ष निवासी लगहा मुंगेली, परेटन बाई पति राकेश मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी फंदवानी , राकेश पिता अर्जुन दास उम्र 41 वर्ष निवासी फंदवानी , महावीर ध्रुव पिता बुधराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी मुंगेली, महेंद्र वस्त्रकर पिता देवनारायण वस्त्रकर उम्र 34 वर्ष निवासी सीपत, मधुर वस्त्रकर पिता लक्ष्मण पुत्रकर निवासी सीपत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तखतपुर-पथरिया मोड़ के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मुंगेली से बिलासपुर जा रही एक यात्री बस की सीधी टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। घायलों‌ में संतोष साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी मुंगेली, दुर्गा सप्रे पिता पिंटू सप्रे उम्र 4 वर्ष निवासी मुंगेली, नरेसिया सप्रे पति तीरथ राम सप्रे निवासी मुंगेली, झूल बाई पति प्रभु सप्रे उम्र 45 वर्ष निवासी मुंगेली, तोप सिंग पिता जगदीश सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी सोढार , रजनी यादव पति रज्जू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी सेतगंगा, सनत साहू पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी दुल्लापुर, कुमारी यदु पिता राम प्रसाद ध्रुव उम्र 17 वर्ष निवासी लगहा मुंगेली, परेटन बाई पति राकेश मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी फंदवानी , राकेश पिता अर्जुन दास उम्र 41 वर्ष निवासी फंदवानी , महावीर ध्रुव पिता बुधराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी मुंगेली, महेंद्र वस्त्रकर पिता देवनारायण वस्त्रकर उम्र 34 वर्ष निवासी सीपत, मधुर वस्त्रकर पिता लक्ष्मण पुत्रकर निवासी सीपत है।