Thursday, May 22, 2025
Homeअपराधइंसानियत शर्मसार: पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने महिला और बच्चे को...

इंसानियत शर्मसार: पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने महिला और बच्चे को चप्पल से पीटा, फिर कुत्तों से करवाया हमला! FIR हुई दर्ज, वीडियो वायरल….

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के सिलयारी कुरूद गांव में मंगलवार को एक अजीब मामला सामने आई है। जहां महिला को चप्पलों से पिटाई की। इस मामले में एक पोल्ट्री फार्म मालिक की बेटी ने पालतू कुत्तों से हमला कराने का मामला दर्ज किया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।

आसपास के लोगों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म की मालिक ज्योति मसीह की बेटी बिन्नी मसीह 10 से अधिक आवारा कुत्तों को सड़कों में छोड़ देती है। जिसकी वजह से वह मांस और एंड खाकर आक्रोशित हो चुके हैं। और राह चलते लोगों को काटते हैं। इसकी वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं।

आपको बता दें कि, मंगलवार के दिन सरस्वती चक्रधारी अपने बेटे के साथ ईटा भट्ठा जा रहे थे। तभी रास्ते में बिन्नी मसीह अपने आवारों कुत्तों के साथ रोड में घूम रही थी। इसी बीच कुत्तों ने राहगीरों को काटने के लिए दौड़ने लगे। कुत्तों को दौड़ाते देखकर सरस्वती के बेटे ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद सरस्वती ने अपने बेटे को वीडियो बनाने से मना किया। वीडियो बनाते देखकर बिन्नी मसीह बौखला गई और दोनों के ऊपर चप्पल निकाल कर पीटना शुरू कर दी। और आवारा कुत्तों को उनके ऊपर छोड़ दिया। कुत्तों के काटने से महिला और उनके बच्चे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के सिलयारी कुरूद गांव में मंगलवार को एक अजीब मामला सामने आई है। जहां महिला को चप्पलों से पिटाई की। इस मामले में एक पोल्ट्री फार्म मालिक की बेटी ने पालतू कुत्तों से हमला कराने का मामला दर्ज किया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। आसपास के लोगों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म की मालिक ज्योति मसीह की बेटी बिन्नी मसीह 10 से अधिक आवारा कुत्तों को सड़कों में छोड़ देती है। जिसकी वजह से वह मांस और एंड खाकर आक्रोशित हो चुके हैं। और राह चलते लोगों को काटते हैं। इसकी वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। आपको बता दें कि, मंगलवार के दिन सरस्वती चक्रधारी अपने बेटे के साथ ईटा भट्ठा जा रहे थे। तभी रास्ते में बिन्नी मसीह अपने आवारों कुत्तों के साथ रोड में घूम रही थी। इसी बीच कुत्तों ने राहगीरों को काटने के लिए दौड़ने लगे। कुत्तों को दौड़ाते देखकर सरस्वती के बेटे ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद सरस्वती ने अपने बेटे को वीडियो बनाने से मना किया। वीडियो बनाते देखकर बिन्नी मसीह बौखला गई और दोनों के ऊपर चप्पल निकाल कर पीटना शुरू कर दी। और आवारा कुत्तों को उनके ऊपर छोड़ दिया। कुत्तों के काटने से महिला और उनके बच्चे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।