Husband Arrested : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम उबका तेंदूपारा का है। पुलिस ने आरोपी पति को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। (Husband Arrested)
घटना 30 जून की है। मृतका पूजा केरकेट्टा (उर्फ संपत्ति) की शादी 20 साल पहले जॉन केरकेट्टा (39 वर्ष) से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। शिकायतकर्ता सावन विश्वकर्मा, जो मृतका का पिता है, ने 1 जुलाई को बगीचा थाने में मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि घटना वाले दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया।
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh rainfall : कोरबा में भारी बारिश से हाहाकार: नदी-नाले उफान पर, हसदेव बांध लबालब, प्रशासन हाई अलर्ट पर…
जांच में सामने आया कि जॉन केरकेट्टा सुबह खेत में धान ढोने गया था और दोपहर में घर लौटा तो पत्नी पूजा घर में नहीं थी। इस बात से नाराज होकर वह शराब पीने चला गया। जब वह शाम को घर लौटा, तो पत्नी शराब के नशे में थी और घर की राशि से बिना पूछे शराब पी गई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
गुस्से में आकर जॉन ने पत्नी को थप्पड़ मारा, जिसके बाद पूजा ने बाहर से डंडा लाकर पति पर हमला कर दिया। जॉन ने डंडा छीनकर उसी से पूजा के सिर पर वार कर दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उबका तेंदूपारा के जंगल से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी जब्त कर लिया है। आरोपी को बीएनएस की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को कड़ी निगरानी के बाद गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।