Instagram blackmailing : बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग को फंसा कर ब्लैकमेल, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी देने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क करने के बाद आरोपी ने फर्जी पहचान से दोस्ती कर लड़की से आपत्तिजनक वीडियो-फोटो मंगवाए और उसे वायरल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। (Instagram blackmailing)
यह भी पढ़ें :- Student Complaint Against Professor : प्रोफेसर मुझे बार- बार करता था टच, सेकंड ईयर के छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज…
मामला ऐसे हुआ उजागर?
दिनांक 14 जून 2025 को पीड़िता की मां ने थाना सरकंडा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को एक अज्ञात व्यक्ति इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर परेशान कर रहा है। आरोपी लगातार अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के साथ ही, लड़की को किडनैप और जान से मारने की धमकी दे रहा था। शिकायत के आधार पर सरकंडा पुलिस ने अपराध क्रमांक 838/2025 के तहत धारा 78, 351(2), 3(5) बीएनएस और 12 पॉक्सो एक्ट में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें :- 2017 Kabirdham murder mystery : जिसे माना था भरोसेमंद, वही बना हत्यारा – कबीरधाम केस में सनसनीखेज खुलासा…
तकनीकी जांच और साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान
जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट के आधार पर साइबर सेल की मदद ली। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कृष कुमार, पिता मुकेश कुमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी सिनयाही रोड, थाना पुपरी, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस टीम ने किया बिहार से गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में एक टीम को बिहार भेजा गया।
पुलिस टीम ने आरोपी को ग्राम सिनयाका, थाना पुपरी, जिला सीतामढ़ी (बिहार) से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में बिलासपुर लाया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सउनि हेमंत पाटले, आरक्षक मुरली भार्गव और दीपक खांडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।