Friday, August 29, 2025
Homeअपराधअंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश : पाकिस्तान से हेरोइन लाकर छत्तीसगढ़ सप्लाई...

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश : पाकिस्तान से हेरोइन लाकर छत्तीसगढ़ सप्लाई करने वाला पाबलो समेत चार आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर, रायपुर, धमतरी तक फैला था ड्रग नेटवर्क, 30 लाख की हेरोइन, पिस्टल और 82 कारतूस बरामद…

रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े कुख्यात सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लंबे समय से पाकिस्तान से हेरोइन (चिट्टा) लाकर पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में सप्लाई कर रहा था और यहां एक मजबूत ड्रग सिंडिकेट का संचालन कर रहा था।

आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। अधिकारियों ने बताया कि एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा कबीरनगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये है, बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी के पास से 01 देशी पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और 04 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।

पाकिस्तान से सीधे जुड़ा था नेटवर्क

पुलिस पूछताछ में पाबलो ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसे पाकिस्तान से हेरोइन की खेप पंजाब में मिलती थी। वहां से वह सड़क मार्ग के जरिए इस मादक पदार्थ को छत्तीसगढ़ लाता था और रायपुर, बिलासपुर, धमतरी समेत कई जिलों में उसकी सप्लाई करता था। अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने कई नामों का इस्तेमाल किया, जिनमें ‘पाबलो’ और ‘पाबलो किंग’ प्रमुख थे।

पाबलो ने पुलिस को यह भी बताया कि वह छत्तीसगढ़ में पहले से सक्रिय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था। वह हेरोइन को जग्गू (जो पहले ही गिरफ्तार हो चुका है) और डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी तथा सूरज उर्फ भूषण शर्मा तक पहुंचाता था। ये लोग आगे ग्राहकों को वीडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग के जरिए सप्लाई करते थे। खास बात यह थी कि भुगतान पूरी तरह ऑनलाइन QR कोड स्कैनिंग के माध्यम से लिया जाता था, जिससे लेन-देन ट्रैक करना मुश्किल हो जाता था।

अन्य आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

इस कार्रवाई में पाबलो के अलावा नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आमानाका थाना क्षेत्र में चल रहे एक अन्य प्रकरण में आरोपी की मां रानो ढिल्लन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे साफ हो गया है कि पूरा परिवार और उससे जुड़े अन्य लोग इस अवैध धंधे में सक्रिय थे।

बड़ी उपलब्धि: 42 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की हेरोइन जब्त

रायपुर पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस दौरान 2 करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। केवल रायपुर ही नहीं, बल्कि बिलासपुर और धमतरी में भी इस नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है।

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ में चल रही मुहिम को और मजबूती देगी। अधिकारियों ने साफ संदेश दिया कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े कुख्यात सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लंबे समय से पाकिस्तान से हेरोइन (चिट्टा) लाकर पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में सप्लाई कर रहा था और यहां एक मजबूत ड्रग सिंडिकेट का संचालन कर रहा था। आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। अधिकारियों ने बताया कि एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा कबीरनगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये है, बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी के पास से 01 देशी पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और 04 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। पाकिस्तान से सीधे जुड़ा था नेटवर्क पुलिस पूछताछ में पाबलो ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसे पाकिस्तान से हेरोइन की खेप पंजाब में मिलती थी। वहां से वह सड़क मार्ग के जरिए इस मादक पदार्थ को छत्तीसगढ़ लाता था और रायपुर, बिलासपुर, धमतरी समेत कई जिलों में उसकी सप्लाई करता था। अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने कई नामों का इस्तेमाल किया, जिनमें ‘पाबलो’ और ‘पाबलो किंग’ प्रमुख थे। पाबलो ने पुलिस को यह भी बताया कि वह छत्तीसगढ़ में पहले से सक्रिय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था। वह हेरोइन को जग्गू (जो पहले ही गिरफ्तार हो चुका है) और डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी तथा सूरज उर्फ भूषण शर्मा तक पहुंचाता था। ये लोग आगे ग्राहकों को वीडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग के जरिए सप्लाई करते थे। खास बात यह थी कि भुगतान पूरी तरह ऑनलाइन QR कोड स्कैनिंग के माध्यम से लिया जाता था, जिससे लेन-देन ट्रैक करना मुश्किल हो जाता था। अन्य आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे इस कार्रवाई में पाबलो के अलावा नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आमानाका थाना क्षेत्र में चल रहे एक अन्य प्रकरण में आरोपी की मां रानो ढिल्लन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे साफ हो गया है कि पूरा परिवार और उससे जुड़े अन्य लोग इस अवैध धंधे में सक्रिय थे। बड़ी उपलब्धि: 42 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की हेरोइन जब्त रायपुर पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस दौरान 2 करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। केवल रायपुर ही नहीं, बल्कि बिलासपुर और धमतरी में भी इस नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ में चल रही मुहिम को और मजबूती देगी। अधिकारियों ने साफ संदेश दिया कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।