रायपुर। देश में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर के कोरोना के केस आने का अफवाह फैला हुई है। इस मामले में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल डॉक्टर खेमराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, फिलहाल अभी तक छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही रायपुर के लैब में भी पूछताछ की गई है। वहां भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने कहा कि, अभी तक कोरोना पेशेंट मिलने की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। साथी विषम परिस्थितियों को निपटने के लिए व्यवस्थाओं की दुरुस्त की गई है। साथ ही देश में कोरोना का केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य में सतर्कता बरतने की भी जरूरी है।
जानिए कोरोना वायरस का लक्षण क्या है?
खांसी, बुखार, थकान, शरीर में कमजोरी, सांस लेने में कठिनाइयां, बहती हुई नाक, शरीर में दर्द होना, और अन्य लक्षण शामिल है।
ये है कोरोना वायरस के लक्षण से बचने का उपाय?
छीकते और खांसते टाइम मुंह और नाक टिशू पेपर या रुमाल का उपयोग करें। और जिन व्यक्तियों में फ्लू और कोल्ड लक्षण हो तो उनसे दूरी बनाए रखें। साथ ही मांस और अंडा के सेवन करने से बचें।