Jashpur crime news : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही मां की टांगी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। (Jashpur crime news)
यह मामला तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम फरदबहार का है, जहां 6 अगस्त को यह जघन्य वारदात हुई। गांव निवासी सुबरन राम (70) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बहन दशमती बाई अपने बेटे कमल राम के साथ ग्राम गारीघाट (थाना फरसाबहार) से उनके घर मेहमान बनकर आई थी।
दोपहर करीब 2:30 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग आराम कर रहे थे। इसी दौरान आंगन में चटाई पर लेटी दशमती बाई और उनके बेटे कमल राम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ते-बढ़ते इस कदर हिंसक हो गया कि कमल राम ने पास रखी लोहे की टांगी से अपनी मां के गले पर कई बार वार कर दिए।
यह भी पढ़ें :- Online Fraud : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 61 लाख की ठगी, केरल से तीन आरोपी धराए…
गंभीर चोट के चलते दशमती बाई की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर बाहर आए सुबरन राम ने आरोपी को भागते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। वहीं, पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी कमल राम को धर दबोचा। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि विवाद के दौरान वह अपना आपा खो बैठा और गुस्से में आकर मां पर टांगी से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को साक्ष्यों सहित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।