Thursday, July 31, 2025
Homeअपराधसफेद कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी और नगदी जब्त, बिना बिल...

सफेद कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी और नगदी जब्त, बिना बिल ले रहे थे, 2 संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ जारी…

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने बुधवार रात एक कार से 3 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 8.40 लाख रुपये नकद जब्त किए। यह कार्रवाई पेट्रोलिंग के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने रायपुर-जबलपुर बायपास पर एक सफेद रंग की कार को रोका, जिसमें दो संदिग्ध लोग सवार थे। जांच के दौरान कार में बड़ी मात्रा में सोना और नकदी पाई गई, लेकिन आरोपियों के पास इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

DSP कृष्ण कुमार चंद्राकर के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर से कवर्धा की ओर एक सफेद कार में करोड़ों रुपये का सोना और नकदी लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी ली। कार के अंदर से सोने के आभूषण, चूड़ियां, नेकलेस, चैन और अंगूठियां बरामद हुईं।

बिल और दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी

पुलिस के मुताबिक, दोनों संदिग्ध रायपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने दावा किया कि वे यह ज्वेलरी कवर्धा के सराफा बाजार में बेचने के लिए लाए थे। हालांकि, वे अब तक इस सोने का कोई ओरिजिनल बिल और GST दस्तावेज पेश नहीं कर सके हैं।

दोनों संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

कार से बरामद सोने और नकदी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मामला अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला से जुड़ा तो नहीं है।

आयकर विभाग और GST अधिकारियों को दी गई सूचना

मामले में धारा 106 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (GST) विभाग को भेज दी है, ताकि आगे यह पता लगाया जा सके।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई SP धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा SDOP कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP) के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने बुधवार रात एक कार से 3 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 8.40 लाख रुपये नकद जब्त किए। यह कार्रवाई पेट्रोलिंग के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने रायपुर-जबलपुर बायपास पर एक सफेद रंग की कार को रोका, जिसमें दो संदिग्ध लोग सवार थे। जांच के दौरान कार में बड़ी मात्रा में सोना और नकदी पाई गई, लेकिन आरोपियों के पास इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

DSP कृष्ण कुमार चंद्राकर के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर से कवर्धा की ओर एक सफेद कार में करोड़ों रुपये का सोना और नकदी लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी ली। कार के अंदर से सोने के आभूषण, चूड़ियां, नेकलेस, चैन और अंगूठियां बरामद हुईं।

बिल और दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी

पुलिस के मुताबिक, दोनों संदिग्ध रायपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने दावा किया कि वे यह ज्वेलरी कवर्धा के सराफा बाजार में बेचने के लिए लाए थे। हालांकि, वे अब तक इस सोने का कोई ओरिजिनल बिल और GST दस्तावेज पेश नहीं कर सके हैं।

दोनों संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

कार से बरामद सोने और नकदी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मामला अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला से जुड़ा तो नहीं है।

आयकर विभाग और GST अधिकारियों को दी गई सूचना

मामले में धारा 106 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (GST) विभाग को भेज दी है, ताकि आगे यह पता लगाया जा सके।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई SP धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा SDOP कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP) के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।