रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और मृतक सागर के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद विकास ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सागर की मौके पर ही मौत हो गई, क्योंकि खून बहुत अधिक बह गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा कर दिया है।
दरअसल, खमतराई थाना में 1 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई कि रावांभाठा खदान तालाब मैदान के पास युवक सागर उर्फ ठाकुर सिंह मृत अवस्था में पड़ा है, जिसके शरीर में चोट के निशान है और खून से लथपथ है। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक जांच और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सागर की मौत अधिक खून बहने और धारदार हथियार से हमले के कारण हुई है। पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने टीम की गठित
घटना को गंभीरता से लेते हुए एएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 3 एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, एसीसीयू प्रभारी और खमतराई टीआई की विशेष टीम गठित की। टीम को जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जांच के दौरान मृतक के परिजनों, प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसी क्रम में एक संदिग्ध युवक की पहचान विकास विश्वकर्मा के रूप में हुई।
पैसे को लेकर हुआ था विवाद
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि 30 अप्रैल की रात उसका सागर से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। बहस के दौरान गुस्से में आकर उसने चाकू से हमला कर दिया, जिससे सागर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। थाना खमतराई में इस मामले में अपराध क्रमांक 387/25 धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।