Friday, August 29, 2025
Homeअपराधइंस्टाग्राम पर हुआ प्यार... शादी तक पहुंचा रिश्ता... लेकिन शक ने दिलाया...

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार… शादी तक पहुंचा रिश्ता… लेकिन शक ने दिलाया मौत का तोहफ़ा! बाइक में ले जाकर शव नदी में फेंका… आरोपी गिरफ्तार….

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को शिवनाथ नदी किनारे बोरे में बंद महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति ही उसका कातिल निकला।

इंस्टाग्राम पर हुई पहचान, बना रिश्ता

भाटापारा के ग्राम धुर्रा बांधा निवासी 22 वर्षीय संगीता निषाद की पहचान साल 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए संजू निषाद (21) से हुई थी। ऑनलाइन चैटिंग से शुरू हुई दोस्ती जल्द ही प्रेम में बदल गई। शादी से पहले ही संगीता गर्भवती हुई और गर्भपात भी करवाना पड़ा। इसके बाद संगीता ने शादी पर जोर दिया और दोनों ने 2024 में प्रेम विवाह कर लिया।

शक ने तोड़ दिया रिश्ता

शादी के शुरुआती दिन सामान्य रहे, लेकिन छह महीने बाद जब संगीता दोबारा गर्भवती हुई तो पति संजू के मन में शक गहराने लगा। उसका आरोप था कि शादी के बाद उसने पत्नी से संबंध नहीं बनाए, ऐसे में गर्भवती होना शक पैदा करता है। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया।

हत्या और राजफाश

18 अगस्त की रात गुस्से में संजू ने रसोई से चाकू उठाकर पत्नी का गला रेत दिया। हत्या के बाद उसने शव को बोरे में भरकर तार से कसकर बांधा और शिवनाथ नदी में फेंक दिया। 20 अगस्त को संगीता के मायकेवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भाटापारा थाने में दर्ज कराई। आखिरकार 26 अगस्त को पचपेड़ी क्षेत्र में बोरे से बंधी लाश बरामद हुई।

टैटू से हुई पहचान, पति गिरफ्तार

महिला के हाथ पर बने त्रिशूल और महादेव के टैटू ने उसकी पहचान उजागर कर दी। पुलिस ने कॉल डिटेल और परिजनों से पूछताछ के आधार पर संजू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। प्रेम विवाह से शुरू हुआ यह रिश्ता आखिरकार शक और अविश्वास के कारण खौफनाक हत्या में बदला गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को शिवनाथ नदी किनारे बोरे में बंद महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति ही उसका कातिल निकला।

इंस्टाग्राम पर हुई पहचान, बना रिश्ता

भाटापारा के ग्राम धुर्रा बांधा निवासी 22 वर्षीय संगीता निषाद की पहचान साल 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए संजू निषाद (21) से हुई थी। ऑनलाइन चैटिंग से शुरू हुई दोस्ती जल्द ही प्रेम में बदल गई। शादी से पहले ही संगीता गर्भवती हुई और गर्भपात भी करवाना पड़ा। इसके बाद संगीता ने शादी पर जोर दिया और दोनों ने 2024 में प्रेम विवाह कर लिया।

शक ने तोड़ दिया रिश्ता

शादी के शुरुआती दिन सामान्य रहे, लेकिन छह महीने बाद जब संगीता दोबारा गर्भवती हुई तो पति संजू के मन में शक गहराने लगा। उसका आरोप था कि शादी के बाद उसने पत्नी से संबंध नहीं बनाए, ऐसे में गर्भवती होना शक पैदा करता है। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया।

हत्या और राजफाश

18 अगस्त की रात गुस्से में संजू ने रसोई से चाकू उठाकर पत्नी का गला रेत दिया। हत्या के बाद उसने शव को बोरे में भरकर तार से कसकर बांधा और शिवनाथ नदी में फेंक दिया। 20 अगस्त को संगीता के मायकेवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भाटापारा थाने में दर्ज कराई। आखिरकार 26 अगस्त को पचपेड़ी क्षेत्र में बोरे से बंधी लाश बरामद हुई।

टैटू से हुई पहचान, पति गिरफ्तार

महिला के हाथ पर बने त्रिशूल और महादेव के टैटू ने उसकी पहचान उजागर कर दी। पुलिस ने कॉल डिटेल और परिजनों से पूछताछ के आधार पर संजू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। प्रेम विवाह से शुरू हुआ यह रिश्ता आखिरकार शक और अविश्वास के कारण खौफनाक हत्या में बदला गया।