धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो नकाबपोश युवकों ने एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी। घटना में दुकान मालिक और उनकी बेटी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अब स्थिर है।
घटना पावर हाउस चौक के सामने स्थित दुकान में रात करीब 8:40 बजे हुई। धमतरी के एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलावर एयर गन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है। आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि, पावर हाउस के सामने बरडिया आभूषण दुकान भी है साथ ही घर भी है। हमले में पिता भंवर बरडिया और बेटी नैना बरडिया खून से लथपथ हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि, ज्वेलरी दुकान के संचालक पर गन की बट से हमला किया गया है। वहीं संचालक की बेटी पर फायर हुआ है। पैर में छर्रे के निशान दिख रहे हैं। घायल पिता और पुत्री खतरे से बाहर हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि लूटपाट की इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया हो। हालांकि लूटपाट हुई नहीं है ऐसे में हर एंगल से जांच की जा रही है।
ज्वेलर्स दुकान पर हुए फायरिंग मामले में जांच तेज़ हो गई है। मौके पर फॉरेंसिक (FSL) टीम साक्ष्य जुटा रही है, जबकि साइबर सेल की टीम भी हमलावरों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। घायल पिता और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस का मानना है कि यह हमला लूट के इरादे से किया गया हो सकता है, लेकिन फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है। दुकान और आसपास के CCTV फुटेज जब्त कर लिए गए हैं और जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठने की उम्मीद है।