Missing Child : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हरेली पर्व के दिन हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। सीपत थाना क्षेत्र के झलमला गांव के पास तुंगन नाले में बह गई वेगनआर कार का 3 वर्षीय मासूम तेजस साहू अब तक लापता है। हादसे को 40 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन मासूम का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। (Missing Child)
मोहनलाल साहू अपने परिवार सहित शिव शक्ति पीठ मंदिर दर्शन करने गया था। लौटते समय तेज बारिश और उफनते तुंगन नाले को पार करने की कोशिश में उनकी कार तेज बहाव में बह गई। कार में कुल 9 लोग सवार थे। आठ लोगों ने किसी तरह तैरकर जान बचा ली, लेकिन तेजस पानी के तेज बहाव में लापता हो गया।
रात का अंधेरा और तेज धार के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका। अगली सुबह SDRF की टीम मौके पर पहुंची और करीब 15 फीट गहरे पानी से कार को बाहर निकाला, लेकिन उसमें तेजस नहीं मिला। तब से लगातार उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन भारी बारिश और जलभराव के कारण बचाव कार्य में रुकावटें आ रही हैं।
हादसे के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तुंगन नाले पर बना पुल 1994 से पुराना है, लेकिन आज तक उस पर सुरक्षा रेलिंग नहीं लगाई गई, न ही इसकी ऊंचाई बढ़ाई गई। हर साल बरसात में यहां हादसे होते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य मौके पर डटे रहे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। फिलहाल मासूम तेजस की तलाश जारी है और पूरा गांव उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है।