Mobile snatching : बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा पुलिस ने नौ महीने पुराने एक झपटमारी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। यह वारदात बहतराई क्षेत्र में 4 नवंबर 2024 को हुई थी। (Mobile snatching)
क्या था मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनीष यादव, जो यूनिटी स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है, बहतराई क्षेत्र में एक ग्राहक का लोन फॉर्म भरने जा रहा था। तभी नाग-नागिन तालाब के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे रोककर जेब में रखा 8000 रुपये कीमत का वीवो मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1406/2024, धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी से सुराग मिला
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें दो युवक स्कूटी से प्रगति विहार की ओर भागते दिखे। हुलिए के आधार पर पुलिस ने संदेही विजय बैरागी और कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे की पहचान की, लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए थे।
अरेस्ट और बरामदगी
लगातार तलाश के बाद 28 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपोलो चौक के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया और झपटे गए मोबाइल की बरामदगी भी कराई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे (22 वर्ष), निवासी चांटीडीह
2. विजय बैरागी (24 वर्ष), निवासी प्रगति विहार, बहतराई