Mother daughter suicide : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। नंदनी थाना क्षेत्र के बीएसपी टाउनशिप इलाके में एक महिला ने अपनी आठ वर्षीय मासूम बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया। दोनों के अधजले शव घर के अंदर से बरामद किए गए हैं। (Mother daughter suicide)
यह भी पढ़ें :- balod suicide news : बीईओ कार्यालय में युवक ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी, 6 महीने पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस…
घटना में मृत महिला की पहचान जागेश्वरी साहू (उम्र लगभग 30 वर्ष) और उसकी बेटी दिव्यांशी साहू (उम्र 8 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जागेश्वरी ने अपनी बेटी के साथ खुद पर आग लगाकर जान दे दी।
पति से चल रहा था विवाद, मायके में रह रही थी महिला
जानकारी के अनुसार, जागेश्वरी साहू का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह अपने रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी पिता के घर में निवास कर रही थी। मामला इतना बढ़ चुका था कि धमतरी जिला न्यायालय में तलाक का मुकदमा भी लंबित था।
पुलिस कर रही जांच, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं
घटना की सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल आत्मदाह की असल वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मृतका के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इलाके में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है। मां-बेटी की इस दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।