Friday, May 2, 2025
Homeअपराधजंगल में मिला रहस्यमय अंत... 15 दिन से लापता पति-पत्नी की सड़ी-गली...

जंगल में मिला रहस्यमय अंत… 15 दिन से लापता पति-पत्नी की सड़ी-गली लाशें बरामद… सुसाइड या साजिश?

कोरबा: जंगल में पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश मिली, सुसाइड की आशंका  

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के गुरुडुमुड़ा गांव के जंगल में शनिवार शाम महिला और पुरुष की सड़ी-गली लाश मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम

सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) यूबीएस चौहान और कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

पति-पत्नी के रूप में हुई पहचान

जांच में शवों की पहचान आनंदकुंवर अगरिया (55) और उनके पति चरण साय अगरिया (65) के रूप में हुई। आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंचों और ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि मृतक दंपत्ति कोरबा ब्लॉक के तिलईडांड के पंडरीपानी गांव के निवासी थे।

भाई के दशगात्र से लौटते समय हुए लापता

महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था, जिसमें पति-पत्नी शामिल होने गए थे। 15 नवंबर को वे कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, लेकिन अपने गांव पंडरीपानी नहीं पहुंचे। इसके बाद वे लापता थे।

15 दिन बाद जंगल में मिली लाशें

लगभग 15 दिन बाद दोनों की लाशें गुरुडुमुड़ा के जंगल में सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुईं। ग्रामीणों ने दोनों को पहचानने में मदद की।

मौके से बैग और शीशी बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग और एक छोटी बोतल बरामद की है। प्रथम दृष्टि से यह मामला सुसाइड का लग रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।

बिना बच्चों के थे मृतक दंपत्ति

जानकारी के मुताबिक, दोनों दंपत्ति के कोई संतान नहीं थी। पुलिस फिलहाल मोबाइल और अन्य सुरागों के जरिए मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कोरबा: जंगल में पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश मिली, सुसाइड की आशंका   ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के गुरुडुमुड़ा गांव के जंगल में शनिवार शाम महिला और पुरुष की सड़ी-गली लाश मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) यूबीएस चौहान और कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पति-पत्नी के रूप में हुई पहचान जांच में शवों की पहचान आनंदकुंवर अगरिया (55) और उनके पति चरण साय अगरिया (65) के रूप में हुई। आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंचों और ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि मृतक दंपत्ति कोरबा ब्लॉक के तिलईडांड के पंडरीपानी गांव के निवासी थे। भाई के दशगात्र से लौटते समय हुए लापता महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था, जिसमें पति-पत्नी शामिल होने गए थे। 15 नवंबर को वे कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, लेकिन अपने गांव पंडरीपानी नहीं पहुंचे। इसके बाद वे लापता थे। 15 दिन बाद जंगल में मिली लाशें लगभग 15 दिन बाद दोनों की लाशें गुरुडुमुड़ा के जंगल में सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुईं। ग्रामीणों ने दोनों को पहचानने में मदद की। मौके से बैग और शीशी बरामद पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग और एक छोटी बोतल बरामद की है। प्रथम दृष्टि से यह मामला सुसाइड का लग रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। बिना बच्चों के थे मृतक दंपत्ति जानकारी के मुताबिक, दोनों दंपत्ति के कोई संतान नहीं थी। पुलिस फिलहाल मोबाइल और अन्य सुरागों के जरिए मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।