बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और आईईडी धमाका किया है, जिसमें दो सुरक्षाबल के जवान घायल हो गए। गुरुवार की सुबह, पुतकेल के जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 229 बटालियन और कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर थी, तभी नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) विस्फोट कर दिया। विस्फोट में मृदुल बर्मन और इशाक खान दोनो जवान घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह घटना बीजापुर में कुछ ही दिनों पहले हुई नक्सली हमले की कड़ी में है। इससे पहले भी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले किए थे, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे। इस लगातार हो रहे हमलों ने सुरक्षा बलों की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है, खासकर जब नक्सली क्षेत्र में अपनी गतिविधियां तेज कर रहे हैं।