NTPC management : बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत थर्मल पावर स्टेशन में मंगलवार को यूनिट-5 के ओवरहॉलिंग कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म के अचानक गिरने से एक संविदा श्रमिक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मेसर्स गोरखपुर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत श्रमिक प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे। (NTPC management)
यह भी पढ़ें :- NTPC Plant Accident : एनटीपीसी प्लांट में मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका…
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को सीपत स्टेशन के अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया। तीन श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं, प्रताप सिंह नामक श्रमिक का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जारी है, जिसका समस्त व्यय सीपत प्रबंधन द्वारा वहन किया जा रहा है। एक अन्य गंभीर घायल श्रमिक श्याम कुमार को सिम्स अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन, जनप्रतिनिधि और प्रबंधन ने लिए राहत के फैसले
हादसे के बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और एनटीपीसी प्रबंधन की संयुक्त बैठक में मृतक श्रमिक के परिवार के लिए राहत और सहायता के निर्णय लिए गए।
मुआवजा : सीपत प्रबंधन और ठेकेदार की ओर से 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
आजीविका सहायता : मृतक श्रमिक की पत्नी को संविदा आधार पर नौकरी दी जाएगी।
तत्काल सहायता : अंतिम संस्कार हेतु 50,000 रुपये की राशि परिजनों को तत्काल दी गई।
ESI लाभ : परिजनों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे।
घायलों का उपचार : सभी घायल श्रमिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और मुआवजा मुहैया कराया जाएगा।
सीपत प्रबंधन ने दिवंगत श्रमिक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और भरोसा दिलाया है कि प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।