NTPC Plant Accident : बिलासपुर। जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। यहां यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब प्री एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया, जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर चपेट में आ गए। (NTPC Plant Accident)
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कई मजदूर प्लेटफॉर्म पर कार्यरत थे। अनुमान है कि करीब 5 से 6 मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं, जबकि 2 से 3 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक किसी की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और एनटीपीसी प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है।
हादसा बॉयलर मेंटेनेंस विभाग के अंतर्गत हुआ है, जहां हर वर्ष एनुअल मेंटेनेंस का काम किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत मशीनों की मरम्मत, प्लेटफॉर्म की सफाई और तकनीकी जांच की जाती है। लेकिन इस बार सुरक्षा मानकों में चूक या तकनीकी खामी के चलते यह गंभीर हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें :- Government procurement scam : ईडी की बड़ी कार्रवाई : छत्तीसगढ़ में 40 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, मेडिकल घोटाले में मचा हड़कंप…
मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और सुरक्षा बल तैनात हैं। घायलों को निकटतम अस्पताल भेजने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। घटना को लेकर कर्मचारियों में दहशत का माहौल है, और परिजन भी घटनास्थल के बाहर एकत्र होने लगे हैं। हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति के गठन की संभावना जताई जा रही है।
यह खबर अपडेट हो रही है…