Thursday, May 1, 2025
Homeअन्य खबरेअक्षय तृतीया पर मुनि बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला,...

अक्षय तृतीया पर मुनि बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, बूढ़े, बच्चों समेत 60 घायल…

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले के ग्राम देवगहन स्थित प्रसिद्ध मुनि बाबा मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। दर्शन और पूजा-पाठ के बीच अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने हमला बोल दिया। इस अप्रत्याशित हमले से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

घटना में करीब 60 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

 

घायलों को तत्काल अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले के ग्राम देवगहन स्थित प्रसिद्ध मुनि बाबा मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। दर्शन और पूजा-पाठ के बीच अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने हमला बोल दिया। इस अप्रत्याशित हमले से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना में करीब 60 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है।   घायलों को तत्काल अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।