रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी के पुलिस ग्राउंड में प्रदेश स्तर का भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया। मार्चपास्ट में 792 पुलिस जवानों के साथ एनसीसी कैडेट्स और अश्वरोही दल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समा बांधा। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
समारोह में 34 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्ष को रजत महोत्सव के रूप में मना रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और “ऑपरेशन सिंदूर” देश के पराक्रम का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें :- organization reshuffle : किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान, BJP में शामिल हुए कई नए चेहरे… देखें लिस्ट…
सीएम ने कहा कि मार्च 2026 तक माओवादी आतंक से राज्य को मुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ रहे हैं। नियद नेल्लानार योजना से 327 गांवों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं, वहीं महतारी वंदन योजना के तहत 11,728 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। नवा रायपुर में 100 करोड़ की लागत से एजुकेशन सिटी निर्माणाधीन है।
आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए सीएम साय ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक स्वदेशी वस्तु खरीदना देशभक्ति का कार्य माने. हर व्यवसाय गुणवत्ता और स्थिरता की अनिवार्य माने. हर नवाचारी सबसे पहले भारत के बारे में सोचे. हर किसान पर्यावरण अनुकूल समावेशी कृषि को अपनाएं. हर क्षेत्र में निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े।