Online Fraud : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक युवक से 61 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केरल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (Online Fraud)
यह भी पढ़ें :- Gariyaband news : तीन बच्चों की मां की बाड़ी में मिली लाश, चेहरे पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस…
जानकारी के अनुसार, गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम हारम निवासी भूपेन्द्र तेलामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे वॉट्सएप पर “द गुड गाईस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी” के नाम से एक मैसेज मिला, जिसमें वर्क फ्रॉम होम के जरिए रोजाना 1200 से 6000 रुपये कमाने का दावा किया गया था। शुरुआत में कंपनी ने झांसा देने के लिए पीड़ित के वॉलेट में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए और फिर डेमो प्रोजेक्ट के तहत टेंडर ओपनिंग का काम दिया।
यह भी पढ़ें :- NTPC Plant Accident : एनटीपीसी प्लांट में मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका…
टेंडर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीद-बिक्री से मुनाफा दिखाया गया और हर चरण में लाभ दिखाकर भरोसा बढ़ाया गया। इसके बाद पीड़ित को टेलीग्राम चैनल और एक कथित फाइनेंशियल कंसल्टेंट से जोड़ा गया, जिसने अलग-अलग खातों में रकम जमा कराने के लिए कहा। झांसे में आकर पीड़ित ने कुल 61 लाख रुपये जमा कर दिए।
यह भी पढ़ें :- NTPC management : सीपत एनटीपीसी हादसा : मृतक श्रमिक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, पत्नी को मिलेगा नौकरी…
ठगी का एहसास होने पर भूपेन्द्र ने तत्काल गीदम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 318 बीएनएस और 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। सायबर सेल की मदद से जांच तेज की गई, जिसके बाद केरल के कोझिकोड जिले से तीन आरोपियों – लागिथ गणेश (30), मुनीर यूपी (28) और जितिन (30) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और नगदी बरामद की है।
जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान लिंक, वॉट्सएप संदेश या टेलीग्राम चैनलों से जुड़े बिना उनकी सत्यता की जांच जरूर करें।