Online technical support fraud : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए भारत, अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से करोड़ों की ठगी कर रहे थे। इस गैंग के सदस्य भिलाई के चौहान टाउन क्षेत्र में अवैध कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे और कंप्यूटर में वायरस भेजकर तकनीकी सहायता के नाम पर लोगों को झांसे में लेते थे। (Online technical support fraud)
यह भी पढ़ें :- Korba road accident : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत, 1 गंभीर…
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरोह के मास्टरमाइंड अर्जुन शर्मा समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh crime news : ससुराल जाने निकले युवक की संदिग्ध लाश सड़क किनारे मिली, हत्या की आशंका! इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
कैसे हुआ खुलासा?
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि 5 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक-युवतियाँ अवैध कॉल सेंटर के माध्यम से साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना सुपेला एवं स्मृति नगर चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चौहान टाउन स्थित मकान में दबिश दी। वहीं, मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा को होटल बेल से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें :- Instagram blackmailing : इंस्टाग्राम पर नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार…
फर्जीवाड़े का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हर्ष अवस्थी और सम्यक नामक अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी ई-सिम के जरिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर जनरेट करते थे। इसके बाद यूएसए के नागरिकों के कंप्यूटर व मोबाइल में वायरस भेजते और उसे ठीक करने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे।
पुलिस ने बरामद किया
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 7 लैपटॉप, 10 मोबाइल चार्जर वायर, 3 वाई-फाई राउटर, हेडफोन, कई मोबाइल, आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, हुक्का सेट, एक एक्टिवा स्कूटर (CG 07 BR 5307), ₹2.55 लाख नगद और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। जब्त सामानों की कुल अनुमानित कीमत 13 लाख बताई गई है।
इन धाराओं में मामला दर्ज
थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 783/2025 के तहत आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 319(2), 318(4), 336(3), IT एक्ट की धारा 66(D), टेलीकॉम एक्ट की धारा 42(2) और बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी –
1. संतोष थापा (24) – ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग
2. मुकेश नाथ (24) – ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग
3. विवेक देव (24) – ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग
4. विशाल कर (26) – ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग
5. अनिश आर्यन (29) – भागलपुर, बिहार
6. अर्जुन शर्मा (23) – फरीदाबाद, हरियाणा
7. अमित कुमार सिंह (30) – नई दिल्ली
8. पियाली देव (24) – ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग
9. रिया राय (27) – दुर्ग, छत्तीसगढ़