सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। NH-43 पर ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर में मासूम समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार टक्कर से चकनाचूर हुई बोलेरो
श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर किलकिला शिव मंदिर के दर्शन कर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बोलेरो की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना में घायल हुए सभी लोगों को सीएचसी सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीएम ने जताया दुख, बेहतर इलाज के निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए एक्स (Twitter) पर लिखा, सरगुजा में हुए हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। घायलों को त्वरित इलाज मुहैया कराया जा रहा है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों का शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।
पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी और वजह से।