police action : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने नागोराव स्कूल तिराहे के पास गाड़ी मोड़ने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का सड़कों पर जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और संदेश दिया कि शहर में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। (police action)
यह भी पढ़ें :- Chanadongri High School : स्कूली बच्चों के सुरक्षा से खिलवाड़, बच्चों से खिंचवाया भारी ट्रांसफार्मर, जिम्मेदार चुप! वीडियो वायरल…
पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त की रात करीब 8 बजे प्रखर शर्मा अपने पिता उमेश शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से मोपका जा रहे थे। इसी दौरान नागोराव स्कूल तिराहे के पास मोटरसाइकिल (CG10/BX8253) सवार सैफ खान उर्फ सैफू से उनकी गाड़ी टकरा गई। मामूली टक्कर पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों अरमान खान और अमन भौरे को बुला लिया। तीनों ने मिलकर पीड़ित और उनके पिता के साथ हाथ-मुक्कों व धारदार हथियार से हमला किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के मार्गदर्शन में टीम ने घेराबंदी कर रायपुर रोड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें :- Co-operative Bank : फिर बर्खास्त किए गए सहकारी बैंक के 29 दोषी कर्मचारी, स्टाफ कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय…
गिरफ्तार आरोपियों में सैफ खान उर्फ सैफू (25), अरमान खान (19) और अमन भौरे (22) सभी निवासी बिलासपुर शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजारा, ताकि लोगों को कानून का संदेश दिया जा सके। बाद में तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, सउनि कृष्ण कुमार यादव, सउनि भोलेनाथ तिवारी, आरक्षक गोकुल जांगड़े, धीरेन्द्र तोमर, अमित सिंह, रत्नाकर सिंह राजपूत और धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।