Policeman drinking alcohol : जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर – चांपा शहर के इकलौते बस स्टैंड को आरक्षक ने शराबखाना बना डाला! वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी सार्वजनिक स्थल पर ड्यूटी के दौरान ही जाम छलकाते हुए कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय पांडे ने आरक्षक राहुल दास महंत को तत्काल निलंबित कर दिया है। (Policeman drinking alcohol)
घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब वर्दीधारी आरक्षक बस स्टैंड परिसर में खुलेआम शराब पीता नजर आया। उसके सामने चखना और देशी शराब की बोतलें सजी थीं, और वह बिना किसी हिचक के जाम पर जाम खाली जा रहा था। पूछने पर उसने जवाब दिया – “यहां तो सब पीते हैं, मैं भी पी रहा हूं।”
यह भी पढ़ें :- Marriage frustration : शादी न होने से नाराज था युवक, शिवलिंग खंडित कर फेंका तालाब में, गिरफ्तार…
आरक्षक ने बताया कि उसका हाल ही में बस्तर से ट्रांसफर हुआ है और वह इस समय ‘लाइन में पदस्थ’ है। लेकिन न वर्दी की गरिमा का ख्याल, न ड्यूटी का होश – उसका यह बेहिसाब बर्ताव हर किसी को हैरान कर गया।
यह भी पढ़ें :- Drug dispute violence : नशे का कहर! युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस…
बस स्टैंड या शराब अड्डा?
सवाल यह भी उठ रहा है कि शहर का इकलौता बस स्टैंड अब शराबियों का अड्डा क्यों बन गया है? स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां सुबह से ही शराबियों की भीड़ जुट जाती है। इसका असर बस सेवा और यात्रियों की आवाजाही पर भी साफ दिखने लगा है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता ने बस स्टैंड को सुरक्षित ठिकाने की बजाय ‘खुले बार’ में बदल दिया है। अब देखना यह है कि वायरल वीडियो के बाद सिर्फ एक आरक्षक पर कार्रवाई होती है या शराबियों के इस अड्डे पर भी कोई सख्त कदम उठाया जाएगा।