रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गंज में दर्ज एमडीएमए ड्रग्स तस्करी प्रकरण में एक और आरोपी महिला नव्या मलिक को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। महिला आरोपी के पास से नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाई से जुड़े रैपर और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पहली कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार
23 अगस्त 2025 को गंज थाना क्षेत्रांतर्गत देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास से पुलिस ने कार (सीजी 04 क्यूजे 5466) में सवार तीन आरोपियों को पकड़ा था। इनके कब्जे से 27.58 ग्राम एमडीएमए, 85,300 रुपये नकद, पांच मोबाइल और कार जब्त की गई थी। बरामद ड्रग्स और अन्य सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई थी। इस मामले में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी थी।
नव्या मलिक की गिरफ्तारी
जांच के दौरान सामने आया कि कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक (उम्र 29 वर्ष) भी इस नेटवर्क में शामिल है। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी महिला से एक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, सप्लाई से जुड़े रैपर और दो मोबाइल बरामद हुए।
रिमांड पर पूछताछ
गंज थाना पुलिस ने नव्या मलिक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। उससे नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और सप्लायरों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी महिला से मिले सुरागों पर जल्द ही ड्रग्स सप्लाई चेन से जुड़े और लोगों तक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की सख्त रणनीति
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद अंतर्राज्यीय और स्थानीय ड्रग्स नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ना है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी और सप्लाई चैन को तोड़ना ही प्राथमिकता है।