Public Warning : बिलासपुर। लगातार बारिश के चलते जिले में डेम, नदियों और झरनों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा पुलिस ने इन संवेदनशील इलाकों में सख्त निगरानी शुरू कर दी है। प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि यदि कोई व्यक्ति पिकनिक या सेल्फी के लिए इन इलाकों में पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (Public Warning)
यह भी पढ़ें :- DMF Fund : भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी का नोटिस – सोशल मीडिया पर अनुशासनहीनता का आरोप…
डेम किनारे मनचलों को खदेड़ा गया
कोटा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कोरी डेम, घोंघा जलाशय और वेस्ट वेयर साइड जैसे जलस्तर वाले इलाकों में मौजूद युवाओं को मौके से खदेड़ा। बार-बार समझाइश के बाद भी न मानने वालों को सख्ती से हटाया गया।
मौसम की लापरवाही न बने हादसे की वजह
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि बारिश का मौसम जितना खूबसूरत होता है, उतना ही खतरनाक भी। लोगों से अपील है कि ऊंचाई वाले झरनों, डेम और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। विशेष रूप से बच्चों और युवाओं को इन स्थानों के पास न जाने दें।
यह भी पढ़ें :- Road Blockage : लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, दुर्गा धारा मार्ग पर यातायात ठप, देखिए video…
पुलिस कर रही लगातार मुनादी और पेट्रोलिंग
कोटा पुलिस ने डेम किनारों पर माइक से घोषणाएं कर आमजन को जागरूक किया है। SDRF और NDRF की टीमें भी सतर्क हैं। सभी जलाशयों के किनारे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन की दो टूक
“कोई चूक अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी करता है, तो उसे कानून का सामना करना होगा।”
अपील
बारिश राहत जरूर देती है, लेकिन लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।