Saturday, August 30, 2025
HomeअपराधRaipur investment fraud : शेयर बाजार के नाम पर 17 लाख की...

Raipur investment fraud : शेयर बाजार के नाम पर 17 लाख की ऑनलाइन ठगी, फर्जी एप से किया गया निवेश, WhatsApp से आया था मैसेज, मामला दर्ज…

Raipur investment fraud : शेयर बाजार के नाम पर 17 लाख की ऑनलाइन ठगी, Raipur investment fraud :  रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में दोगुना मुनाफे का लालच देकर एक युवक से 17 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी कर ली। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित सूरज कुमार घोष आदर्श नगर मठपारा का रहने वाला है। (Raipur investment fraud)

यह भी पढ़ें :- Spa center raid : स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई, अवैध गतिविधियों की जांच में जुटी पुलिस – कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली, हिदायत देकर छोड़ा…

Raipur investment fraud : अंजनेय यूनिवर्सिटी

पीड़ित को वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि “शेयर बाजार में निवेश करने से कुछ ही दिनों में दोगुना लाभ हो सकता है”। लगातार मिलने वाले मैसेज और फर्जी प्रोफाइल्स के झांसे में आकर युवक निवेश के लिए तैयार हो गया। आरोपी ने उसे ‘आनंद राठी शेयर एप’ नामक एक एप के जरिए निवेश करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें :- Brother killed brother : छोटे भाई ने ले ली बड़े भाई की जान: महज 10 हजार रुपये के विवाद में चूल्हे की जलती लकड़ी बनी मौत का हथियार…

सूरज ने 23 जून से 8 जुलाई के बीच कुल 17 लाख रुपये से अधिक की रकम अलग-अलग किस्तों में बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। लेकिन जब उसने निवेश की जानकारी मांगी और लाभांश के बारे में पूछताछ की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें :- Policeman drinking alcohol : बस स्टैंड बना ‘बार’ – वर्दी में जाम छलकाता मिला आरक्षक, वीडियो वायरल, सस्पेंड…

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

ऐसे ऑनलाइन शेयर ठगी से कैसे बचें?

1. फर्जी ऐप्स और वेबसाइट से सतर्क रहें – निवेश करने से पहले SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) से प्रमाणित प्लेटफॉर्म की ही पुष्टि करें।

2. सोशल मीडिया या वॉट्सऐप के मैसेज पर भरोसा न करें– अनजान नंबरों से आने वाले निवेश संबंधित संदेशों को गंभीरता से न लें।

3. बड़े लाभ के वादों से सावधान रहें– शेयर बाजार में दोगुना लाभ कुछ ही दिनों में संभव नहीं होता।

4. एप डाउनलोड करने से पहले उसकी समीक्षा जांचें– Google Play Store या Apple Store में ऐप की रेटिंग, रिव्यू और डेवलपर जानकारी पढ़ें।

5. कभी भी निजी जानकारी या OTP साझा न करें– ठग अक्सर खाता खाली करने के लिए निजी जानकारी मांगते हैं।

साइबर अपराध की सूचना तत्काल नजदीकी थाने में या 1930 पर कॉल करके दें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Raipur investment fraud : शेयर बाजार के नाम पर 17 लाख की ऑनलाइन ठगी, Raipur investment fraud :  रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में दोगुना मुनाफे का लालच देकर एक युवक से 17 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी कर ली। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित सूरज कुमार घोष आदर्श नगर मठपारा का रहने वाला है। (Raipur investment fraud) यह भी पढ़ें :- Spa center raid : स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई, अवैध गतिविधियों की जांच में जुटी पुलिस – कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली, हिदायत देकर छोड़ा… Raipur investment fraud : अंजनेय यूनिवर्सिटी पीड़ित को वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि "शेयर बाजार में निवेश करने से कुछ ही दिनों में दोगुना लाभ हो सकता है"। लगातार मिलने वाले मैसेज और फर्जी प्रोफाइल्स के झांसे में आकर युवक निवेश के लिए तैयार हो गया। आरोपी ने उसे 'आनंद राठी शेयर एप' नामक एक एप के जरिए निवेश करने की सलाह दी। यह भी पढ़ें :- Brother killed brother : छोटे भाई ने ले ली बड़े भाई की जान: महज 10 हजार रुपये के विवाद में चूल्हे की जलती लकड़ी बनी मौत का हथियार… सूरज ने 23 जून से 8 जुलाई के बीच कुल 17 लाख रुपये से अधिक की रकम अलग-अलग किस्तों में बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। लेकिन जब उसने निवेश की जानकारी मांगी और लाभांश के बारे में पूछताछ की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई। यह भी पढ़ें :- Policeman drinking alcohol : बस स्टैंड बना ‘बार’ – वर्दी में जाम छलकाता मिला आरक्षक, वीडियो वायरल, सस्पेंड… पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे ऑनलाइन शेयर ठगी से कैसे बचें? 1. फर्जी ऐप्स और वेबसाइट से सतर्क रहें – निवेश करने से पहले SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) से प्रमाणित प्लेटफॉर्म की ही पुष्टि करें। 2. सोशल मीडिया या वॉट्सऐप के मैसेज पर भरोसा न करें– अनजान नंबरों से आने वाले निवेश संबंधित संदेशों को गंभीरता से न लें। 3. बड़े लाभ के वादों से सावधान रहें– शेयर बाजार में दोगुना लाभ कुछ ही दिनों में संभव नहीं होता। 4. एप डाउनलोड करने से पहले उसकी समीक्षा जांचें– Google Play Store या Apple Store में ऐप की रेटिंग, रिव्यू और डेवलपर जानकारी पढ़ें। 5. कभी भी निजी जानकारी या OTP साझा न करें– ठग अक्सर खाता खाली करने के लिए निजी जानकारी मांगते हैं। साइबर अपराध की सूचना तत्काल नजदीकी थाने में या 1930 पर कॉल करके दें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।