बिलासपुर। शासन के निर्देश पर नगर पालिक निगम बिलासपुर क्षेत्र की समस्त उचित मूल्य दुकानों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत वितरित किए जा रहे खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान कई दुकानों में भारी मात्रा में खाद्यान्न की गड़बड़ी सामने आई। खाद्यान्न की कमी पाए जाने पर संबंधित दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कौन-कौन सी दुकानें पाई गईं दोषी?
महामाया नगर, वार्ड 64
सेवा सहकारी समिति बिरकोना द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान (ID: 402001009) में जांच के दौरान चावल की 109.27 क्विंटल की कमी पाई गई। इसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹4,58,553 है। गंभीर अनियमितता को देखते हुए दुकान को निलंबित कर दिया गया।
गणेश नगर, वार्ड 46
सुविधा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित दुकान (ID: 401001065) के गोदाम में चावल 78.78 क्विंटल और शक्कर 1.01 क्विंटल कम पाई गई। कुल बाजार मूल्य ₹3,35,043 आँका गया। दुकान को निलंबित कर दिया गया है।
साई नगर उसलापुर, वार्ड 03
संगवारी मिलन जनकल्याण समिति द्वारा संचालित दुकान (ID: 401001120) में चावल 128.50 क्विंटल , शक्कर 1.75 क्विंटल, और रियायती नमक 2.18 क्विंटल की कमी पाई गई। अनुमानित बाजार मूल्य ₹5,49,128 है। दुकान को निलंबित कर दिया गया।
मोपका, वार्ड 47
महिला शक्ति खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ता सेवा समिति द्वारा संचालित दुकान (ID: 402001076) के गोदाम में चावल 118.70 क्विंटल और शक्कर 3.23 क्विंटल कम पाया गया। कुल बाजार मूल्य ₹5,12,331 है। इस अनियमितता पर दुकान को निलंबित किया गया।
प्रशासन की सख्ती
भौतिक सत्यापन में भारी गड़बड़ी सामने आने के बाद खाद्य विभाग ने संबंधित दुकानों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे और भी दुकानों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।