Sunday, August 31, 2025
HomeअपराधRation Scam : शासकीय राशन घोटाला : 232 क्विंटल चावल, 14 क्विंटल...

Ration Scam : शासकीय राशन घोटाला : 232 क्विंटल चावल, 14 क्विंटल शक्कर और 1300 लीटर केरोसिन हुई थी बड़ी गड़बड़ी, आरोपी बोले- ‘हां, हम ही थे! सरपंच समेत 4 गिरफ्तार…

Ration Scam : शासकीय राशन घोटाला : 232 क्विंटल चावल, 14 क्विंटल शक्कर

Ration Scam : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के कांदागढ़ गांव में शासकीय उचित मूल्य दुकान में वर्ष 2018 में हुए बड़े राशन घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि प्रमुख आरोपी सचिव कृषचंद कर्ष की इस बीच मृत्यु हो चुकी है। (Ration Scam)

यह भी पढ़ें :- Animal stuck in flood : तीन दिन से बाढ़ में फंसा बेजुबान, मदद के इंतज़ार में कराह रहा बेजुबान, इंसानों का रेस्क्यू, जानवरों की अनदेखी – क्या यही है आपदा प्रबंधन?

Ration Scam : अंजनेय यूनिवर्सिटी

घोटाले की जड़:

सहायक खाद्य अधिकारी अंजनी कुमार राव की शिकायत पर पुसौर थाने में मामला दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि जून से अगस्त 2018 के बीच करीब 232.38 क्विंटल चावल, 14.53 क्विंटल शक्कर, 4.16 क्विंटल नमक और 1369 लीटर केरोसिन का गबन किया गया, जिससे शासन को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें :- Khairagarh student suicide : 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, ना मिला सुसाइड नोट, ना कोई सुराग, पूरा परिवार सदमे में, जांच में जुटी पुलिस…

जिम्मेदारों की सूची में कौन-कौन:

प्राथमिकी में ग्राम सचिव कृषचंद कर्ष (मृत), सरपंच श्रीमती सोमति सिदार, और सहयोगी गौरहरी निषाद, प्रशांत सेठ व टिकेश्वर सेठ के नाम सामने आए हैं। जांच रिपोर्ट तत्कालीन खाद्य निरीक्षक राजन कश्यप ने तैयार की थी, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 168/2025 के तहत धारा 409, 34 भादवि और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें :- Mobile game addiction : बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: चलते-चलते गेम खेल रहा था बालक, गई जान, परिवार में मातम का माहौल…

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद गौरहरी निषाद (40), टीकेश्वर सेठ (53), प्रशांत सेठ (25) और सोमति सिदार (50) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस कार्रवाई में पुसौर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, एएसआई उमाशंकर विश्वाल व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Ration Scam : शासकीय राशन घोटाला : 232 क्विंटल चावल, 14 क्विंटल शक्कर Ration Scam : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के कांदागढ़ गांव में शासकीय उचित मूल्य दुकान में वर्ष 2018 में हुए बड़े राशन घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि प्रमुख आरोपी सचिव कृषचंद कर्ष की इस बीच मृत्यु हो चुकी है। (Ration Scam) यह भी पढ़ें :- Animal stuck in flood : तीन दिन से बाढ़ में फंसा बेजुबान, मदद के इंतज़ार में कराह रहा बेजुबान, इंसानों का रेस्क्यू, जानवरों की अनदेखी – क्या यही है आपदा प्रबंधन? Ration Scam : अंजनेय यूनिवर्सिटी घोटाले की जड़: सहायक खाद्य अधिकारी अंजनी कुमार राव की शिकायत पर पुसौर थाने में मामला दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि जून से अगस्त 2018 के बीच करीब 232.38 क्विंटल चावल, 14.53 क्विंटल शक्कर, 4.16 क्विंटल नमक और 1369 लीटर केरोसिन का गबन किया गया, जिससे शासन को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा। यह भी पढ़ें :- Khairagarh student suicide : 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, ना मिला सुसाइड नोट, ना कोई सुराग, पूरा परिवार सदमे में, जांच में जुटी पुलिस… जिम्मेदारों की सूची में कौन-कौन: प्राथमिकी में ग्राम सचिव कृषचंद कर्ष (मृत), सरपंच श्रीमती सोमति सिदार, और सहयोगी गौरहरी निषाद, प्रशांत सेठ व टिकेश्वर सेठ के नाम सामने आए हैं। जांच रिपोर्ट तत्कालीन खाद्य निरीक्षक राजन कश्यप ने तैयार की थी, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 168/2025 के तहत धारा 409, 34 भादवि और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें :- Mobile game addiction : बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: चलते-चलते गेम खेल रहा था बालक, गई जान, परिवार में मातम का माहौल… पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद गौरहरी निषाद (40), टीकेश्वर सेठ (53), प्रशांत सेठ (25) और सोमति सिदार (50) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्रवाई में पुसौर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, एएसआई उमाशंकर विश्वाल व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।