rising crime : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में बीते 48 घंटों के भीतर लगातार दूसरी चाकूबाजी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य घायल हुए थे। दूसरी वारदात में ब्लेड से हमला किया गया और अब तीसरी बार फिर से चाकू चलने का मामला सामने आया है। (rising crime)
यह भी पढ़ें :- Durg murder case : भाई बना भाई का कातिल, कुल्हाड़ी से वार कर ली जान, पैसों को लेकर हुआ था विवाद…
ताजा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है, जहां शराब पीने को लेकर हुए विवाद में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में घायल नानू यादव की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चाकू से हुए गहरे वार के चलते युवक की अंतड़ियां तक बाहर आ गईं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें :- cylinder blast : बिलासपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, तीन लोग झुलसे,मकान के नीचे दुकान, ऊपर बैग गोदाम – आग ने सब कुछ निगला…
लगातार हो रही इन घटनाओं ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। नागरिकों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की गश्त व कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित दिख रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पिछले दो दिनों में जिस तरह से एक के बाद एक चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं, उसने साफ कर दिया है कि शहर में आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। पहले चाकू से हत्या, फिर ब्लेड से हमला और अब एक बार फिर चाकूबाजी—इन घटनाओं की श्रृंखला ने आमजन को भयभीत कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।