Road Accident Chhattisgarh : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और नशे की हालत में कार चला रहे युवक ने एक के बाद एक दो बाइक, एक साइकिल और एक विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। (Road Accident Chhattisgarh)
घटना की शुरुआत आईटीआई चौक के पास हुई, जहां कार चालक राहुल यादव ने पहले टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे दो लोग घायल हो गए। इसके बाद उसने एक साइकिल सवार को भी कुचल दिया। इसी बीच सामने से आ रही एक अन्य बाइक को अपनी तेज रफ्तार कार से करीब 100-150 मीटर तक घसीटता चला गया। इस दौरान कार सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराई, जिससे एयरबैग खुलने के बाद जाकर गाड़ी रुकी।
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh corruption news : पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 5000 की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा…
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने कार चालक राहुल यादव की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद उसे भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया गया। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 105 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की कि मृतकों में 75 वर्षीय मोहम्मद इसराइल (पथरीपारा निवासी) और 21 वर्षीय छोटे लाल साहनी (आईटीआई निवासी) शामिल हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। हादसे ने एक बार फिर शराब और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर कर दिया है।