Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधसरपंच की दबंगई! समर्थकों संग तोड़ी बाउंड्री, मालिक को दी जान से...

सरपंच की दबंगई! समर्थकों संग तोड़ी बाउंड्री, मालिक को दी जान से मारने की धमकी, VIDEO वायरल…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगंवा गांव से सरपंच की दबंगई का मामला सामने आया है। गांव के सरपंच साहिल मधुकर पर समर्थकों के साथ मिलकर एक ग्रामीण की बाउंड्री वाल तोड़ने, गाली-गलौच करने और मारपीट की कोशिश करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं, पीड़ित का कहना है कि सरपंच ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद गांव में सरपंच की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार, विवाद एक निजी जमीन की बाउंड्री को लेकर हुआ। आरोप है कि सरपंच साहिल मधुकर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और जबरन दीवार गिरा दी। इस दौरान जमीन मालिक ने विरोध किया तो सरपंच और उसके साथियों ने दबाव बनाने की कोशिश की। गाली-गलौच और मारपीट की स्थिति भी बनी। घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है और पीड़ित ने सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

गांव के कई लोगों का कहना है कि सरपंच साहिल मधुकर का रवैया लंबे समय से दबंगई भरा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह अपने पद और प्रभाव का गलत इस्तेमाल करता है। वहीं, घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग एकजुट होकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाएगा, तो सरपंच की दबंगई और बढ़ सकती है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर से स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगंवा गांव से सरपंच की दबंगई का मामला सामने आया है। गांव के सरपंच साहिल मधुकर पर समर्थकों के साथ मिलकर एक ग्रामीण की बाउंड्री वाल तोड़ने, गाली-गलौच करने और मारपीट की कोशिश करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं, पीड़ित का कहना है कि सरपंच ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद गांव में सरपंच की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, विवाद एक निजी जमीन की बाउंड्री को लेकर हुआ। आरोप है कि सरपंच साहिल मधुकर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और जबरन दीवार गिरा दी। इस दौरान जमीन मालिक ने विरोध किया तो सरपंच और उसके साथियों ने दबाव बनाने की कोशिश की। गाली-गलौच और मारपीट की स्थिति भी बनी। घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है और पीड़ित ने सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। गांव के कई लोगों का कहना है कि सरपंच साहिल मधुकर का रवैया लंबे समय से दबंगई भरा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह अपने पद और प्रभाव का गलत इस्तेमाल करता है। वहीं, घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग एकजुट होकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाएगा, तो सरपंच की दबंगई और बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर से स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।