Service Extension : रायपुर। छत्तीसगढ़ की नौकरशाही से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भारत सरकार की ओर से सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) दे दिया गया है। यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है, जब उन्हें औपचारिक रूप से विदाई दी जा चुकी थी। (Service Extension)
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh Cabinet Decisions : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक हुई खत्म, लिए गए कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले…
दरअसल, अमिताभ जैन के सेवानिवृत्त होने पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उन्हें औपचारिक विदाई देने की तैयारी थी। इसके पहले राज्यपाल रमेन डेका ने भी उन्हें राजभवन बुलाकर शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी थी। माना जा रहा था कि आज ही नए मुख्य सचिव के नाम का ऐलान हो जाएगा, लेकिन इसी बीच भारत सरकार के फैसले ने पूरा परिदृश्य बदल दिया।
भारत सरकार ने अंतिम क्षणों में निर्णय लेते हुए अमिताभ जैन को तीन माह का सेवा विस्तार दे दिया है। यह निर्णय जैसे ही रायपुर पहुंचा, प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार को भी यह फैसला अचानक मिला, जिससे पहले से तय कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी मुख्य सचिव को सेवा विस्तार मिला है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन, अपनी सहज कार्यशैली और व्यापक प्रशासनिक अनुभव के लिए जाने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, अब वे अगले तीन महीनों तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।
यह सेवा विस्तार राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।