Thursday, July 31, 2025
Homeअपराधसेक्स रैकेट का पर्दाफाश: 3 युवतियों और एक महिला दलाल गिरफ्तार, काम...

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: 3 युवतियों और एक महिला दलाल गिरफ्तार, काम के बहाने लाई गई लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्यापार…

Sex racket रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन युवतियों के साथ एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक समान और नगदी बरामद की है। पूछताछ में गिरफ्तार युवतियों ने खुलासा किया कि, महिला दलाल उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर दूसरे जिलों से रायपुर बुलाई थी, और उन्हें देहव्यापार में धकेल दिया।

दरअसल, 31 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, भाठागांव स्थित इटालिया हाउस एक किराए के घर में कुछ लोगों के द्वारा देहव्यापार का धंधा किया जा रहा है। सूचना का गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुरानी बस्ती में जांच कर कार्रवाई करने आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक पॉइंटर को ग्राहक बनाकर इटालिया भेजा गया। पॉइंटर जब हाउस के अंदर गया, तो सबसे पहले उनकी मुलाकात महिला दलाल रुषा खरें से हुई। महिला दलाल ने तीनों लड़कियों की तस्वीर दिखाई और 1500 रुपए में सौदा तय किया गया। वही सौदा सौदा तय होने के बाद पॉइंटर ने बाहर खड़ी हुई पुलिस को इशारा किया। पुलिस को संकेत मिलते ही घर के अंदर घुसे। पुलिस को देखकर वहां के मौजूद लड़कियां भागने की प्रयास करने लगी।

लेकिन महिला पुलिस ने इन सभी लड़कियों को दौड़कर मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में तीनों लड़कियों ने बताया कि, उषा खरें द्वारा नौकरी का झांसा देकर उन्हें अन्य जिलों से रायपुर लेकर आई थी। और उनसे जबरन देहव्यापार करवाया जा रहा था।

मौके पर पुलिस ने 1500 रूपये और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। मामले में आरोपियों डेविड व उषा खरें के विरुद्ध अपराध क्रमांक 224/2025 के तहत धारा 4.5.7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 पंजीबद्ध कर आरोपिया रुषा खरें को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Sex racket रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन युवतियों के साथ एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक समान और नगदी बरामद की है। पूछताछ में गिरफ्तार युवतियों ने खुलासा किया कि, महिला दलाल उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर दूसरे जिलों से रायपुर बुलाई थी, और उन्हें देहव्यापार में धकेल दिया। दरअसल, 31 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, भाठागांव स्थित इटालिया हाउस एक किराए के घर में कुछ लोगों के द्वारा देहव्यापार का धंधा किया जा रहा है। सूचना का गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुरानी बस्ती में जांच कर कार्रवाई करने आवश्यक निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक पॉइंटर को ग्राहक बनाकर इटालिया भेजा गया। पॉइंटर जब हाउस के अंदर गया, तो सबसे पहले उनकी मुलाकात महिला दलाल रुषा खरें से हुई। महिला दलाल ने तीनों लड़कियों की तस्वीर दिखाई और 1500 रुपए में सौदा तय किया गया। वही सौदा सौदा तय होने के बाद पॉइंटर ने बाहर खड़ी हुई पुलिस को इशारा किया। पुलिस को संकेत मिलते ही घर के अंदर घुसे। पुलिस को देखकर वहां के मौजूद लड़कियां भागने की प्रयास करने लगी। लेकिन महिला पुलिस ने इन सभी लड़कियों को दौड़कर मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में तीनों लड़कियों ने बताया कि, उषा खरें द्वारा नौकरी का झांसा देकर उन्हें अन्य जिलों से रायपुर लेकर आई थी। और उनसे जबरन देहव्यापार करवाया जा रहा था। मौके पर पुलिस ने 1500 रूपये और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। मामले में आरोपियों डेविड व उषा खरें के विरुद्ध अपराध क्रमांक 224/2025 के तहत धारा 4.5.7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 पंजीबद्ध कर आरोपिया रुषा खरें को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है।