sexual assault : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शादी का झांसा देकर युवती से लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। (sexual assault)
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 10 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पहचान कान्हा यादव उर्फ कान्हा कौशल (27 वर्ष), निवासी प्रभात चौक, चिंगराजपारा, सरकंडा से थी। आरोपी ने डर और धमकी के साथ शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और कई बार दुष्कर्म किया। (sexual assault)
रिपोर्ट दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
यह भी पढ़ें :- Durg murder case : भाई बना भाई का कातिल, कुल्हाड़ी से वार कर ली जान, पैसों को लेकर हुआ था विवाद…
टीम ने 11 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। (sexual assault)
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने बताया कि “पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गई। आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। महिला संबंधी अपराधों में पुलिस त्वरित और सख्त कार्रवाई करेगी।”