बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ और गंदी हरकत करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर जिले में महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित के पिता ने 30 नवंबर 2024 कोनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिक बेटी के साथ ट्यूशन शिक्षक श्रवण कुमार यादव ने पिछले एक साल से उसे छेड़ा और अश्लील हरकतें कर रहा था। जब छात्रा ने विरोध किया और मामले की घरवालों जानकारी देने की धमकी दी , तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश तेज की और उसे रिवर व्यू कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी श्रवण कुमार यादव, जो उत्तर प्रदेश के धुंधली गांव का निवासी है, को जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कोनी थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन समेत संबंधित पुलिसकर्मियों की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि महिला एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों में कठोर कार्रवाई से अपराधियों पर अंकुश लगेगा।