Thursday, July 31, 2025
Homeअपराधस्टंटबाजी कर सोशल मीडिया में धौंस दिखाना पड़ा भारी, सरकंडा पुलिस ने...

स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया में धौंस दिखाना पड़ा भारी, सरकंडा पुलिस ने तीन बदमाशों को भेजा जेल…

बिलासपुर। सोशल मीडिया में रील बनाकर धौंस जमाने की कोशिश कर रहे तीन युवकों पर सरकंडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला 21 मई 2025 का है, जब रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय द्वारा कार में स्टंट करते हुए इंस्टाग्राम में वीडियो पोस्ट करने की सूचना पुलिस को मिली थी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची और रितेश को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस से उलझ गया और कहा, “क्या मैं इंस्टाग्राम में रील नहीं बना सकता?” इस दौरान उसने वाद-विवाद शुरू कर दिया।

इसी दिन पेट्रोलिंग के दौरान दो अन्य युवक — बाल मुकुंद यादव उर्फ छोटू और विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व — अपने-अपने घर के पास सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच कर रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें समझाने का प्रयास किया तो ये भी वाद-विवाद पर उतर आए।

मामले को देखते हुए पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को घटना से अवगत कराया, जिन्होंने बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। सोशल मीडिया में रील बनाकर धौंस जमाने की कोशिश कर रहे तीन युवकों पर सरकंडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला 21 मई 2025 का है, जब रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय द्वारा कार में स्टंट करते हुए इंस्टाग्राम में वीडियो पोस्ट करने की सूचना पुलिस को मिली थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची और रितेश को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस से उलझ गया और कहा, "क्या मैं इंस्टाग्राम में रील नहीं बना सकता?" इस दौरान उसने वाद-विवाद शुरू कर दिया। इसी दिन पेट्रोलिंग के दौरान दो अन्य युवक — बाल मुकुंद यादव उर्फ छोटू और विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व — अपने-अपने घर के पास सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच कर रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें समझाने का प्रयास किया तो ये भी वाद-विवाद पर उतर आए। मामले को देखते हुए पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को घटना से अवगत कराया, जिन्होंने बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है।