Snake vs Mongoose : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज बारिश के बीच एक रोमांचक और दुर्लभ नजारा सामने आया। शहर के पॉश इलाकों में शामिल शंकर नगर से लगे एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर सांप और नेवले के बीच सड़क के बीचोंबीच मुकाबला हो गया। यह दृश्य किसी जंगल की लड़ाई जैसा लग रहा था, लेकिन हुआ शहर की सड़कों पर। यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (Snake vs Mongoose)
यह भी पढ़ें :- Road Blockage : लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, दुर्गा धारा मार्ग पर यातायात ठप, देखिए video…
लगातार बारिश के चलते रायपुर शहर के कई इलाकों में जीव-जंतुओं की गतिविधियां बढ़ गई हैं। नदी-नालों के उफान पर आने और सांपों के बिलों में पानी भर जाने से वे खुले में आ गए हैं। वहीं, सांपों के प्राकृतिक दुश्मन माने जाने वाले नेवले भी ऐसे मौसम में ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांप और नेवले के बीच यह भिड़ंत करीब 10 मिनट तक चली। जैसे ही दोनों आमने-सामने आए, राहगीरों की नजर इस अनोखे नजारे पर पड़ी और कई लोग रुक गए। कुछ ही देर में सड़क पर ट्रैफिक थम गया और बाइक सवारों व राहगीरों ने इस लड़ाई को मोबाइल कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया।
लड़ाई के अंत में सांप बुरी तरह घायल हो गया और पास के नाले में जाकर छिप गया, जबकि नेवला कुछ देर तक उसे ढूंढता रहा।मानसून के मौसम में ऐसी घटनाएं ग्रामीण इलाकों में तो आम हैं, लेकिन शहर के बीचोंबीच सड़कों पर इस तरह की सीधी भिड़ंत बहुत ही कम देखने को मिलती है।